नालंदा शराब कांड के मृतकों के परिजनों से मिले BJPP के नेता, लगाया आरोप- कार्रवाई के नाम पर हो रही खानापूर्ति

पटना। नालंदा के सोहसराय के छोटी पहाड़ी में जहरीली शराब से दर्जन भर से अधिक लोगों की मौत मामले में भारतीय जन परिवार पार्टी (बीजेपीपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पृथ्वी कुमार माली के निर्देशानुसार मंटू यादव के नेतृत्व में जांच टीम ने दौरा कर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। पार्टी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मंटू यादव ने कहा कि बिहार में शराबबंदी तमाशा बन कर रह गई है। अभी महीना नहीं गुजरा कि जहरीली शराब से बड़ी संख्या में मरने की यह दूसरी घटना हो गई। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में शराबबंदी पूरी तरह विफल है। यह बिना पुलिस के मेल और राजनेताओं के संरक्षण के बिना संभव नहीं है।
परिजनों से मुलाकात के बाद बीजेपीपी नेता रामरतन सिंह ने कहा कि पिछले तीन-चार दिनों में शराब पीने से 16 लोगों की मौत हुई है। कार्रवाई के नाम पर प्रशासन सिर्फ खानापूर्ति कर रहा है। जांच टीम में शामिल विक्की कुमार, पिंटू कुमार, बंटी महतो और कृष्णा यादव इस घटना की रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री माली को सौपेंगे।

About Post Author

You may have missed