कोरोना का कहर-नालंदा का एक और मरीज भी पॉजिटिव निकला,बिहार में कुल आंकड़ा 87 मरीज

पटना।कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरों के मद्देनजर लगाए गए राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन के बीच बिहार के लिए एक बार फिर बुरी खबर आई है।जांच के दौरान नालंदा का एक और मरीज पॉजिटिव निकला।इसके साथ ही प्रदेश में करोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 87 हो गई। जानकारी के अनुसार प्रदेश के नालंदा जिले में कोरोना का एक नया मरीज मिला। बिहार सरकार के स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार ने इस जानकारी की पुष्टि की है। बिहार में कोरोना मरीजों का आंकड़ा अब 87 हो गया है।उल्लेखनीय है कि कल पटना के खाजपुरा इलाके में भी एक 32 वर्षीय महिला को रोना संक्रमित पाई गई।उक्त महिला के पति तथा अन्य लोगों के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं।कोरोना की इस मरीज के घर से तीन किलोमीटर के एरिया के 20 हजार घरों के लोगों की स्वास्थ्य जांच होगी।साथ ही ये फैसला भी लिया गया है कि इस खाजपुरा इलाके के माेहल्ले की दुकाने नहीं खुलेगी।

इसके पूर्व पटना में कोरोना के तीन मरीज मिल चुके हैं।जिससे यहां दहशत का माहौल पैदा हो गया है।आपको बता दें कि खाजपुरा इलाके में जो महिला कोरोना पॉजिटिव पायी गयी है।अगर इसके संपर्क में आए कोई भी कोरोना पॉजिटिव मिलता है तो पूरे माेहल्ले की स्क्रीनिंग या जांच कराई जाएगी।
इसके बाद ऐतियातके तौर पर महिला के पति और अन्य परिजनों को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है।इसके साथ ही महिला के संपर्रोक में आए 12 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है।