January 29, 2026

पूर्वी सिटीमोट नाला से हटाया अवैध निर्माण

पटना सिटी। नगर निगम जिला प्रधासन के द्वारा उपलब्ध कराए गए मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी और बल के साथ रविवार को भी अतिक्रमण हटाने का काम किया। ईओ सुशील कुमार मिश्रा के नेतृत्व में मनोज कुमार सिंह, राजस्व पदाधिकारी उमाशंकर सिंह, रितेश कुमार के साथ मारूफगंज स्थित पूर्वी सिटीमोट नाला से अवैध निर्माण को चिन्हित कर तोड़ने का काम किया।

यह खबर आपने पढ़ी क्या? एसएसपी को चुभ गयी है ‘लव लेटर’ वाली बात-‘महिला सुरक्षा की बात करने वाले सांसद को नहीं शोभा देती ऐसी भाषा’

हालांकि इस दौरान विरोध भी हुआ, मगर टास्क फोर्स और पुलिस बल की मौजूदगी और सतर्कता के कारण लोग शांत हो गए। अवैध झोपड़ी, पक्का निर्माण को ढाह दिया गया। अभियान कल भी जारी रखने की बात ईओ सुशील कुमार मिश्र ने कही।

You may have missed