नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा पर रंगदारी का मुकदमा दर्ज,मुजफ्फरपुर मत्स्यजीवी से जुड़ा मामला

मुजफ्फरपुर। प्रदेश के मुजफ्फरपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है।बिहार सरकार के काबीना मंत्री सुरेश शर्मा पर एक व्यक्ति ने रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज कराया है।इस खबर ने राजनीति के गलियारों से लेकर प्रशासनिक महकमे तक सनसनी मचाकर रख दी है।बिहार सरकार में नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा मुजफ्फरपुर से विधायक भी हैं।बिहार के नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश शर्मा पर मुजफ्फरपुर कोर्ट में रंगदारी मांगने की शिकायत दर्ज कराई गई है। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में कांटी मत्स्यजीवी समिति के अध्यक्ष लड्डू सहनी ने मंत्री के खिलाफ दो लाख सलाना रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए परिवाद दर्ज कराया है।इस परिवाद पर कोर्ट में अगली सुनवाई 14 अक्टूबर को होगी।परिवाद में मंत्री के अलावा मुजफ्फरपुर के नगर आयुक्त मनेष कुमार मीणा, मेयर सुरेश कुमार और वार्ड दो की सदस्य को भी अभियुक्त बनाया गया है।परिवादी ने आरोप लगाया है कि वार्ड दो में स्थित ब्रम्हपुरा पोखर की बंदोबस्ती मछली पालन के लिए उनके नाम से की गई है।पोखर के सौन्दर्यीकरण के लिए करोड़ों की योजना बनी है।इसी क्रम में चारों ने परिवादी को बुलाया और बहुत आमदनी होने के नाम पर दो लाख रुपए सलाना की मांग की। साथ ही रंगादारी का पैसा नहीं देने पर तालाब में जहर डालकर मछलियों को मार देने की धमकी भी दी।जब लड्डू सहनी ने रंगदारी के पैसे नहीं पहुंचाए तो कुछ दिन बाद ही तालाब की मछलियां मरी हुई मिलीं। इस घटना के बाद लड्डू सहनी कोर्ट की शरण में पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई।अब अगली सुनवाई में कोर्ट तय करेगा कि इस मामले में एफआईआर दर्ज करने की जरूरत है या नहीं।

About Post Author

You may have missed