दुल्हिनबाजार में पुलिस व अपराधियो के बीच 10 चक्र गोलीबारी, अपराधी भागने में रहा कामयाब

अपराधियों की जब्त कार से मिली हथियार, शराब व कंडोम
दुल्हिनबाजार। प्रखंड के थाना क्षेत्र में रविवार की रात रकसिया गांव के समीप कार सवार अपराधियों व स्थानीय पुलिस गश्ती दल के बीच दस चक्र गोलीबारी होने का मामला प्रकाश में आया वहीं अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे जबकि जब्त अपराधियों की कार से एक देशी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, कंडोम व शराब की कुछ बोतल बरामद की गयी है। प्राप्त सूचना के अनुसार बताया गया कि दुल्हिनबाजार थाने के एसआई रामगुलाम सिंह रविवार की रात अपने पुलिस बल के साथ गश्ती पर निकले थे अभी वे थाना क्षेत्र के रकसिया गांव के समीप पालीगंज-बिहटा मुख्य मार्ग पर हीं थे कि उसी समय कल्याणपुर की ओर से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार तेज गति से पालीगंज की ओर जा रही थी। जिसे रामगुलाम सिंह ने टार्च की रोशनी देकर रुकने का इशारा किया। जहां कार समीप में पहुंची तथा कार में सवार अपराधियों ने पुलिस पर लगातार छह चक्र गोलीबारी की । मौके पर इसे देखकर पुलिस के जवान ने भी मोर्चा संभाला व जबाबी कार्रवाई करते हुए हवलदार अवधेश कुमार द्वार चार चक्र गोली चलायी गयी जो अपराधियोे की कार पर जा लगी। इसके बाद मौके से पुलिस की जबाबी कार्रवाई को देखकर अपराधी बिचलित होकर अपने कार पर बैठकर भागने लगे जहां पुलिस भी गश्ती वाहन से अपराधियों का पीछा करते हुए पालीगंज के डीएसपी मनोज कुमार पांडेय को सूचन ादी। वहीं डीएसपी मनोज पांडेय ने अनुमंडल की सड़कों पर नाकेबंदी कर भाग रहे अपराधी को धरहरा मोड़ पर पुलिस की नाकेबंदी देख मसौढ़ी की ओर कार लेकर चल दिये। उधर सूचना पाकर सिगोड़ी थाने व इचीपुर पिकेट की पुलिस सड़क पर ड्रम रखकर पूरी तरह से जाम कर दी। जहां अंधेरे का फायदा उठाकर अपराधी जमुई व इचीपुर के बीच कार को लॉक कर सड़क पर छोड़कर भाग निकले। मौके पर जब्त अपराधियों की कार से पुलिस ने एक देशी कट्टा सहित 315 बोर की 4 जिंदा कारतूस, कंडोम, स्प्राइट की कई बोतल में अंग्रेजी शराब बरामद करते कार के अंदर से अभिषेक नामक व्यक्ति का चिकित्सीय रिपोर्ट मिला है। मिली सूचना के अनुसार बताया गया कि कार मालिक भोजपुर जिले के सहार थाना के निवासी हैं जो पटना से ताल्लुक रखते हैं साथ ही पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट चुकी है। इस बाबत पुलिस ने बताया कि बहुत जल्द अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

About Post Author

You may have missed