गैस सिलेंडर से लगी आग में झुलसे पति पत्नी और बेटी की पीएमसीएच में मौत,पटना से भोजपुर तक कोहराम

फुलवारीशरीफ । रामकृषणा नगर के गोकुलधाम सोसायटी में गैस सिलेंडर से लगी आग में झुलसे पति पत्नी और बेटी की ईलाज के दौरान पीएमसीएच में मौत हो गयी । एक साथ परिवार के तीन लोगों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया वहीं सोसायटी के लोगो मे मातम पसरा हुआ है । मृतक विनोद सिंह , पत्नी सुषमा देवी और बेटी लवली के साथ ही उनके मकान मालिक रमेश सिंह का पुत्र रिपुदमन भी झुलस गया था जिसका इलाज अपोलो बर्न हॉस्पिटल में चल रहा है। निजी स्कूल में गार्ड का काम करने वाले विनोद सिंह भोजपुर के रहने वाले थे ।
दो दिन पूर्व पटना के रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर स्थित गोकुलधाम सोसायटी में गैस सिलेंडर में लगी आग से एक ही परिवार के तीन लोगों समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये थे घायलों में विनोद कुमार सिंह उम्र (42 वर्ष ) , पत्नी सुषमा देवी ( उम्र 40 वर्ष ) , बेटी लवली कुमारी ( उम्र 20 वर्ष ) की हालत अत्यंत चिंताजनक थी।तीनो का इलाज पीएमसीएच के बर्न एन्ड प्लास्टिक सर्जरी विभाग में चल रहा था।गैस सिलेंडर से लगी आग में झुलसकर तीनो का शरीर करीब सत्तर प्रतिशत से अधिक जल चुका थावहीं तीनों को बचाने गया मकान मालिक का पुत्र रिपुदमन भी झुलस गया था।रिपुदमन का इलाज अपोलो बर्न हॉस्पिटल में कराया जा रहा है।घटना सुबह करीब नौ बजे घटी थी । विनोद सिंह की पत्नी सुषमा देवी गैस लीकेज से अनभिज्ञ थी और जैसे ही चूल्हे में आग जलाई किचेन सहित बग़ल के कमरे आग की भयानक लपटों से घिर गया था। रमेश सिंह के मकान से निकलती आग की लपटों को देखकर आस पास के लोगों ने ही आग पर किसी तरह काबू पाया था।रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोकुलधाम सोसायटी गली नंबर 3b में हुई इस दर्दनाक घटना में पीएमसीएच में इलाजरत गार्ड विनोद सिंह और पत्नी सुषमा देवी की मौत के बाद बेटी लवली की भी मौत की खबर से पटना से भोजपुर के पैतृक गांव तक मातम पसरा हुआ है । गांव से रिश्तेदारों और ग्रामीन पटना के लिए रवाना हो चुके हैं । वहीं जो परिजन पीएमसीएच में इलाज करा रहे थे उनका रो रो कर बुरा हाल होने लगा । दूसरे मरीजो के तीमारदारों ने किसी तरह उनलोगों को संभालने में लगे रहे। एक साथ तीन तीन लाशे देख परिजनों का कलेजा फटा जा रहा था । राम कृष्ना नगर थानेदार ने बताया कि तीनों लाश को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा ।

About Post Author

You may have missed