August 20, 2025

नगर सभापति ने कचरा प्रबंधन रथ को झंडी दिखाकर किया रवाना,लोगों को जागरूक करने के बाद कचरा रोड पर फेंकेगे तो लगेगा आर्थिक दण्ड

फूलवारीशरीफ। स्वच्छ भारत मिशन संदेश को जन-जन तक पहुंचाने व लोगों को जागरूक करने के लिए नगर परिषद फुलवारी शरीफ ने स्वच्छता संदेश चलाया। रथ को नगरसभापति मो आफताब आलम ने परिषद कार्यालय परिसर से कचरा प्रबंधन रथ को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर नगरसभापति ने कहा कि यह रथ शहर के सभी वार्डों व मोहल्लों में पहुंचकर लोगों को जागरूक करेगा कि घर से निकले सूखे और गिले कचरे को नगरपरिषद के द्वारा दिये गये डस्टबीन में रखें । पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए जरूरी है कि यह जरूरी है कि लोगो को सफाई के प्रति जागरूक रहें । उन्होंने कहा कि नगर निकाय की गाडी जाये या डोर टू डोर कचरा उठाने वाले सफाई कर्मी जाये तो कचडा उनको ही देें न कि सडक पर फेंके । देखा जा रहा कि कुछ लोग सडक पर ही कचरा फेंक देते है । सड़क पर कचरा डालने पर उन्हें दंड भी देना होगा। दंड लगाने से पहले लोगों का इसके लिए जागरूक किया जा रहा है । इस मौके पर उपसभापति आशा कुमारी , नगरकार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार समेत तमाम वार्ड पार्षद मौजुद थे ।

You may have missed