बाढ़ : नदी में दो भाईयों की डूबने से मौत पर परिजनों के बची चीख-पुकार

बाढ़। अनुमंडल के घोसवरी थाना क्षेत्र के पेजना गांव में बारी नदी में डूबने से दो भाइयों की मौत हो गयी। सोमवार को दोनों भाई लापता हो चुके थे और बुधवार की सुबह टाल की नदी से उनका शव बरामद हुआ। शव बरामद होने की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। इस संबंध में बताया गया कि रविवार की दोपहर को प्रिंस और राजकुमार नाम के दो भाई बारी नदी किनारे बैठ कर नदी में कंकड़ मार रहे थे। इसी दौरान दोनों का पैर फिसला और दोनों नदी में गिर गये इधर दोनों नदी में डूबे रहे और गांव में बच्चा चोरी की अफवाह फैली रही। जिस कारण लोग इधर-उधर खोजते रहे लेकिन नदी की तरफ किसी ने नहीं खोजा तथा बुधवार की सुबह दोनों का शव बरामद किया गया। मालपुर पंचायत के मुखिया द्वारा सरकारी योजनाओं के इधर अपने तरफ से पीड़ित परिजनों को दस हजार रुपए दिए गए हैं. आपदा राशि के तहत भी चार लाख रुपए दिए जाने की कोशिश की जा रही है।
