6 सितंबर को दो दिवसीय बिहार दौरे पर आएंगे स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, दरभंगा एम्स की जमीन का करेंगे निरीक्षण

पटना। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा दो दिवसीय बिहार प्रवास पर आ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा अपने बिहार प्रवास के दौरान दरभंगा भी जायेंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री वहां प्रसतावित दरभंगा एम्स की जमीन देखेंगे और दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंव अस्पताल में नवनिर्मित सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक का उद्घाटन करेंगे। उम्मीद की जा रही है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के दरभंगा प्रवास के दौरान ही दरभंगा एम्स के शिलान्यास को लेकर तारीखों पर फैसला हो। इस संबंध में जानकारी देते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह राजस्व और भूमि सुधार मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा कि दरभंगा एम्स को अब 150 एकड़ जमीन दे दिया गया है। पहले 113 एकड़ जमीन पहले दिया गया था और आज 37 एकड़ जमीन के लिए हस्ताक्षर कर दिया, कल नोटिफिकेशन होने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि सितंबर या अक्टूबर में दरभंगा एम्स का शिलान्यास हो सकता है। दिलीप जायवाल ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और देश के स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा छह सितंबर को पटना आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि दो दिवसीय प्रवास के दौरान जेपी जेपी नड्डा पटना, भागलपुर, गया और दरभंगा जायेंगे। अपने दो दिवसीय प्रवास में वे बिहार को कई सौगात देंगे। सात सितंबर को दरभंगा जाने से पूर्व उनका कार्यक्रम पीएमसीएच में बन रहे वर्ल्ड क्लास अस्पताल में बन रहे अस्पताल को देखने का है। इसके बाद वे दरभंगा में एम्स के लिए प्रस्तावित स्थल का मुआयना करेंगे। वे दरभंगा मेडिकल कॉलेज में 200 और मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज में 200 बेड सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक का उद्घाटन करेंगे। डॉ जायसवाल ने बताया कि छह सितंबर को बिहार प्रवास के दौरान स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा रिजनल इंस्टीट्यूट ऑफ ऑपथैल्मोलॉजी का उद्घटान करेंगे। यह रिजनल इंस्टीट्यूट ऑफ ऑपथैल्मोलॉजी देश में चार- पांच जगह है। आइजीआइएमएस में बहुत ही तैयारी के साथ इस इंस्टीट्यूट को बनाया गया है। बिहार के लोगों को अब आंख के इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। छह सितंबर को ही वे भागलपुर जवाहर लाल मेडिकल कॉलेज में 200 बेड के सुपर स्पेश्यलियटी अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। वहां से वे गया जायेंगे, जहां अनुग्रह नारायण मेडिकल कॉलेज में 200 बेड के सुपर अति विशेषज्ञ स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन करेंगे।
