September 16, 2025

पटना सिटी में 4 वर्षीया बच्ची का रहस्यमय ढंग से मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

पटना। पटना सिटी अनुमंडल के खुशरूपुर थाना क्षेत्र के लोदीपुर इलाके में 4 वर्षीया बच्ची आरती कुमारी की रहस्यमय तरीके से मौत हो गयी है। वही इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। वही पीड़ित परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। वही इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन शुरू की। वही पीड़ित के परिजनों ने अपने गोतिया पर गोली मारकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमाटम के लिए NMCH भेजा। वही पुलिस ने बताया की बच्ची के शरीर से विषफोटक पदार्थ का अंश और धातु जैसा वस्तु निकाला है जिसकी जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है की पोस्टमाटम रिपोर्ट के आने के बाद घटना के सही कारणों का पता चल पाएगा। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।

You may have missed