मुजफ्फरपुर-पूर्व मुखिया हत्याकांड में भाजपा विधायक समेत सात पर नामजद एफआईआर

मुजफ्फरपुर।बिहार के मुज़फ्फरपुर स्थित सुमेरा के पूर्व मुखिया मोहम्मद आलीशान हत्याकांड में कुढ़नी के भाजपा विधायक केदार गुप्ता समेत सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है।यह प्राथमिकी मृतक के भाई मोहम्मद जान के बयान पर हुआ है।दर्ज केस में चुनावी रंजिश में हत्‍या करने का आरोप लगाया गया है।ज्ञात हो की मंगलवार की सुबह पूर्व मुखिया की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।हत्यारों ने पूर्व मुखिया को निशाना बनाते हुए पूरे शरीर में 10 गोलियां मारी थीं।मृतक आलीशान मोहम्मद की पत्नी अंगूरी खातून वर्तमान मुखिया हैं।घटना के विरोध में भारी बवाल और हंगामा हुआ था।उल्लेखनीय है की मुजफ्फरपुर में आपराधिक वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। पुलिस विधि-व्यवस्था को लेकर भले ही कई दावे कर ले लकिन धरातल पर नतिजा विपरीत ही दिख रहा है। मुजफ्फरपुर पुलिस के कार्य कार्यशैली पर लोग उंगली उठा रहे है।अपराधियों पर लगाम लगाने पर पुलिस पूरी तरह विफल है। ज्ञात हो कि आपसी रंजिश को लेकर अपराधियों ने पूर्व मुखिया मोहम्मद अलीशान के एक अन्य रिश्तेदार जावेद की भी पूर्व में हत्या कर दी थी।बताया जाता है कि चुनावी रंजिश को लेकर मोहम्मद आलीशान पूर्व में भी अपने दुश्मनों के टारगेट में रह चुके हैं।उन्होंने पहले भी अपनी जान पर खतरा बताया था।

About Post Author

You may have missed