चिकित्सक की लापरवाही से अस्पताल में नवजात बच्चे की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

पटना सिटी। गुरु गोविंद सिंह जिला अस्पताल परिसर में चिकित्सक की लापरवाही से नवजात बच्चे की मौत हो गई साथ ही मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया और डॉक्टर के खिलाफ नारेबाजी की। हंगामा करने वाले नवजात बच्चे के परिजन लीला देवी ने बताया कि मंगलवार को डिलीवरी के लिए आरती देवी को लाया गया था । डिलीवरी के उपरांत नवजात बच्चे ने जन्म दिया साथ ही जन्म के बाद बच्चा बिल्कुल स्वस्थ था और हाथ- पैर फेंक भी रहा था लेकिन बच्चा बिल्कुल नहीं रोता था इस बारे में परिजनों ने डॉक्टर से गुहार लगाई लेकिन डॉक्टर ने परिजनों की बात को नजरअंदाज कर दिया इस दौरान करीब 2 घंटा बीत गया था बाद परिजन ने कमरे में बैठे चिकित्सक से नवजात बच्चे को जबरन दिखाते हुए स्थिति को बताया वही डॉक्टर ने बच्चे की स्थिति देखकर दूसरे अस्पताल में अचानक रेफर कर दिया परिजन बच्चे को लेकर निजी अस्पताल से सरकारी अस्पताल दर दर भटकते रहे ऐसे में रास्ते में बच्चे ने दम तोड़ दिया परिजन का आरोप है कि डॉक्टर जन्म के समय बच्चे की जांच करते तो शायद बच्चे की जान बच सकती थी। इससे पहले परिजनों ने नवजात बच्चे की मौत के बाद अस्पताल में हो हंगामा किया बाद में पुलिस ने किसी तरह समझा-बुझाकर परिजनों को शांत किया इस संबंध में अस्पताल प्रशासन ठीक नहीं थी इसलिए दूसरे अस्पताल में रेफर किया

About Post Author

You may have missed