बाढ़ : कलाकारों ने की मां सरस्वती की संगीतमय आराधना

बाढ़। बाढ़ के पैजावा पर सरस्वती पूजा की आराधना संगीतमय तरीके से की गई। इस अवसर पर बाढ़ के स्थानीय कलाकारों द्वारा सरस्वती मां के फोटो पर फूल-माला अर्पित की गई तथा भोग लगाया गया। उसके बाद कई स्थानीय कलाकार इस स्थान पर उपस्थित हुए। उसके बाद वातावरण में तबले की थाप पर माता का भजन गूंजने लगा। ‘ऐसा प्यार बहा दे मैया, चरणों से लग जाऊं मैं, हे शारदे मां, हे शारदे मां, अज्ञानता से हमें तार दे माँ’ की धुन पर श्रोता झूम उठे। इस अवसर पर स्थानीय गायक आशीष कुमार, अजीत कुमार, पप्पू जी, तबला वादक अजय कुमार, सुनील कुमार अंशु, वासुदेव कुमार, मुकेश कुमार, सत्यप्रकाश सहित कई लोग उपस्थित थे।

You may have missed