मोतिहारी में 16 साल की नाबालिक बेटी की हत्या करने वाला पिता गिरफ्तार, पुलिस ने किया खुलासा
- अप्रैल में होनी थी शादी, प्रेमी संग भागी तो गला घोटकर मार डाला, शव को खेत में फेंका
मोतिहारी। मोतिहारी में 16 साल की नाबालिग बेटी की पिता ने हत्या कर दी। प्रेम प्रसंग को लेकर पिता ने यह कदम उठाया। लड़की के पिता ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी थी, लेकिन वह घर से भाग गई। पिता ने बेटी का पीछा किया और उसे पकड़ लिया। इसके बाद बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। फिर शव को घर के एक किलोमीटर दूर खेत में फेंक दिया। वारदात दरपा थाना क्षेत्र में गुलरिया के पिपरा की है। नाबालिग 7 फरवरी को गायब हुई थी। आठ को उसकी डेड बॉडी मिली थी। नाबालिग के पिता ने उसके प्रेमी समेत चार लोगों पर हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी। एसपी कांतेश मिश्रा ने रक्सौल एसडीपीओ धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया और वैज्ञानिक तरीके से हत्या की जांच शुरू की। इस दौरान पुलिस की शक की सुई नाबालिग के पिता राम प्रवेश साह पर गई। पुलिस उससे पूछताछ की तो पहले उसने बेटी की हत्या करने से इनकार कर दिया। पुलिस ने जब सख्ती दिखाई तो एक एक कर पूरे कांड का खुलासा कर दिया। पूछताछ के दौरान राम प्रवेश साह ने बताया कि मेरी बेटी का एक युवक से संबंध था। वह उससे हमेशा फोन पर बात करती थी। कई बार मना किया, लेकिन वह नहीं मान रही थी। इससे पहले वह कई बार घर से भाग भी चुकी थी, फिर उसे पकड़ कर लाया और उसकी शादी तय कर दी। उसकी शादी 26 अप्रैल को रामगढ़वा थाना क्षेत्र के सुखी सेमरा में तय हुई थी। घर में शादी की तैयारी चल रही थी। वह सात फरवरी की रात एक बार फिर से भाग निकली। पता चला तो उसका पीछा कर पकड़ लिया। घर आने को कहा, लेकिन वह नहीं मानी। मुझे लगा कि मेरी इज्जत जा रही है। बेटी की शादी तय कर दी और वह दूसरे के साथ भाग गई तो क्या होगा, यह सोच कर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। जब मर गई तो उसी का दुपट्टा उसी के गले में लपेट कर खेत में फेंक दिया और वहां से फरार हो गए। घटना का खुलासा करते हुए रक्सौल एसडीपीओ धीरेंद्र कुमार ने बताया कि कविता हत्या मामले का सफल उद्भेदन कर लिया गया है। हत्यारे पिता को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पिता ने कविता के प्रेमी सहित चार लोगों को अभियुक्त बनाया था, इसकी जांच की जा रही है। टीम में दरपा थानाध्यक्ष प्रणय कुमार, पीएसआई अभय कुमार यादव शामिल थे।