PATNA : बिहटा में पत्रकार पर जानलेवा हमला, बदमाशों ने घर में घुसकर बुरी तरह से पीटा

पटना। राजधानी पटना के बिहटा में शनिवार को पत्रकार पर जानलेवा हमला हुआ है। बदमाशों ने पत्रकार के घर में घुसकर लात-घूंसों से पिटाई की है। इसके बाद बीच-बचाव करने आए पत्रकार की मां-बहन को बदमाशों ने भद्दी-भद्दी गालियां दी है। शोर मचाने पर सभी बदमाश भाग निकले। वही गंभीर रूप से जख्मी पत्रकार को बिहटा से उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घायल पत्रकार की पहचान बिहटा निवासी बैजू कुमार के रूप में हुई है। बैजू बिहटा प्रखंड के दैनिक अखबार में रिपोर्टर है। वही, महादलित परिवार पर पत्रकार को पीटने का आरोप लगा है। वही कहा जा रहा है कि नाम नहीं छापने को लेकर पत्रकार को पिटाई की गयी है। वहीं, बिहटा थानेदार ने कहा कि मामले में दोनों पक्षो के द्वारा थाने में लिखित शिकायत दी गयी है। पुलिस तफ्तीश जारी है। पत्रकार पर हमले की जांच की जा रही है।

You may have missed