भोजपुर में तीन दिनों से गायब युवक की हत्या, गांव के ही युवकों पर लगा आरोप

आरा। भोजपुर में तीन दिन से लापता युवक कुंदन कुमार (26) का शव बरामद हुआ है। उसका शव स्थानीय थाना क्षेत्र के फरहंगपुर गांव स्थित बांध के समीप झाड़ी से बुधवार की शाम बरामद हुआ है। पूरा मामला जिले के चांदी थाना क्षेत्र के फरहंगपुर गांव में तीन दिन से लापता युवक का हत्या कर फेंका गया शव बरामद हुआ है। वहीं मृतक के मुंह से खून निकलता भी मिला। शरीर का कुछ भाग गला हुआ भी पाया गया है। शव के मिलने से गांव और आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही चांदी थानाध्यक्ष सौरभ कुमार अपने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। इसके पश्चात पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। जानकारी के अनुसार मृतक चांदी थाना क्षेत्र के फरहंगपुर गांव निवासी राम अवतार चौधरी का 26 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार है। वह पेशे से क्रेन चालक था और वह गुजरात में रहकर क्रेन चलता था। इधर,मृतक के छोटे भाई अरुण कुमार ने बताया कि वह दुर्गा पूजा में गुजरात से वापस गांव आया था। 12 नवंबर दीपावली की रात करीब साढ़े नौ बजे उसके दोस्त द्वारा उसके मोबाइल पर फोन कर उसे घर से बुलाया गया था, लेकिन वह रात में वह घर वापस नहीं लौटा। इसके परिजनों ने काफी खोजबीन की और दोस्तों से पूछताछ भी की। लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया था। जिसके बाद परिजन द्वारा 14 नवंबर मंगलवार की दोपहर गुमशुदी का आवेदन भी स्थानीय थाना में दिया गया था। इसी बीच फरहंगपुर गांव स्थित बांध के समीप झाड़ी से उसका शव बरामद हुआ। इसके पश्चात परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी। वहीं दूसरी ओर मृतक के छोटे भाई अरुण कुमार ने गांव के ही जितेंद्र चौधरी उर्फ बंदरा,सोहन चौधरी उर्फ हरिद्वार एवं राहुल नामक युवक पर अपने भाई को फोन कर घर से बुलाने और उसकी हत्या कर उसके शव को फेंकने का आरोप लगाया है। जबकि पुलिस द्वारा बनाए गए मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार मृतक युवक की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगा। बताया जाता है कि मृतक अपने चार भाई में दूसरे स्थान पर था। मृतक की शादी वर्ष 2023 के मई महीने में हुई थी। उसके परिवार में मां इंद्री देवी,पत्नी सरस्वती कुमारी व तीन भाई एवं एक 6 माह की पुत्री अनामिका है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। घटी इस घटना के बाद मृतक की मां इंद्री देवी,पत्नी सरस्वती कुमारी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

About Post Author

You may have missed