पटना में 19 वर्षीय नवविवाहिता की गला घोटकर हत्या, ससुराल वाले फरार

पटना। गौरीचक थाना क्षेत्र अंतर्गत अलावलपुर गांव में 19 वर्षीय नवविवाहिता की गला घोटकर हत्या कर दी गई और ससुराल वाले हत्या की वारदात के बाद फरार हो गए। हालांकि फरार होने से पहले मृतका के पति ने अपने ससुराल वालों को कॉल कर बताया कि पत्नी ने सुसाइड कर लिया है। जानकारी मिलते ही मृतका के मायके वालों में रोना पीटना मच गया।रोते बिलखते हुए परिजन गौरीचक अलावलपुर पहुंचे और शव देख विलाप करने लगे। सूचना गौरीचक पुलिस को दी गई ।मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। पुलिस मृतका के माएके वालों के आवेदन के इंतजार कर रही है। फिलहाल शवका पोस्टमार्टम के बाद दाह संस्कार की तैयारी में परिजन लगे हुए हैं। मृतका के परिजनों ने पुलिस को बताया है कि दहेज की मांग शादी के बाद से की जा रही थी और दहेज के डिमांड नहीं पूरा होने पर ही हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया  इसमें पति और ससुराल के अन्य  लोग भी शामिल है। पुलिस के मुताबिक मृत महिला की मां सुलेखा देवी ने अपने दामाद सचिन रविदास समधि शिवबचन दास समेत सास एवं अन्य परिवार वालों को हत्या में नामजद प्राथमिक के दर्ज करने की बात कर रही थी। पुलिस के मुताबिक 5 मई में 2023 को नालंदा के किराए परसुराय के सांध गांव की रहने वाले दीनानाथ कुमार की 19 साल की बेटी पूजा कुमारी की शादी गौरीचक के अलावालपुर में शिव वचन दास के बेटे सचिन रविदास के साथ हुई थी।शादी का कुछ दिनों बाद ही नव विवाहिता को ससुराल में दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। दोनों परिवारों में सुलह समझौते का प्रयास हुआ लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ और शादी के चंद माह बाद ही ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर दी।मायके वालों ने पुलिस को बताया की रस्सी से गला घोटकर हत्या किया गया है और फांसी लगाने का रूप देने का प्रयास किया गया। अलावलपुर गांव पहुंचे पूजा कुमारी की मां पिता भाई समेत पूरे परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था।वही गांव वालों ने भी बताया है कि सचिन रविदास अपनी पत्नी पूजा के साथ बुरी तरह मारपीट करता था इतना ही नहीं सबको देखने से ऐसा लगता है की गला घोट से पहले उसे बुरी तरह मारपीट किया गया और उसकी हत्या करके परिवार वाले फरार हो गए। गौरीचक थाना अध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि सबका पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया की गई है। आगे मृतका के परिवार वालों के आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा अन्य पहलुओं पर भी तहकीकात की जा रही है। फरार ससुराल वालों की तलाश में छापामारी भी हो रही है। थाना अध्यक्ष ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो पाएगा की हत्या करने से मारपीट किया गया है या नही।

About Post Author

You may have missed