सासाराम में वृद्ध राजद नेता की निर्मम हत्या, इलाके में फैली सनसनी

सासाराम। बिहार के सासाराम में एक अधेड़ की हत्या से सनसनी फैली है। मृतक राजद के एक नेता बताए जा रहे हैं। बुधवार को लापता हुए उक्त व्यक्ति का शव गुरुवार को बरामद हुआ है। जिसके बाद गुस्साए लोगों ने सड़क जाम किया है।वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है। सासाराम के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गायघाट में एक अधेड़ की हत्या कर दी गयी। मृतक की पहचान रामश्रय पाल के पुत्र केशव पाल (उम्र 54 साल) के रूप में हुई है जो राजद नेता भी थे। बताया जा रहा है वह अपने अमरा तालाब स्थित क्लीनिक से घर जा रहे थे। इसी दौरान उनकी हत्या गोली मारकर कर दी गयी। देर रात तक जब वह अपने घर नहीं लौटे तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। लेकिन रात तक उनका कोई अता-पता नहीं चला। बताया गया कि गुरुवार को अहले सुबह ग्रामीणों की नजर एक शव पर पड़ी। लोगों ने चांदनी चौक कारवांडिया पहाड़ के पास मोटरसाइकिल एवं शव को देखा तो तुरंत पीड़ित परिवार को इसकी सूचना दी। ग्रामीणों के सहयोग से शव को लेकर पुरानी जीटी रोड लाया गया। जहां जमकर प्रदर्शन किया गया। ग्रामीणों का कहना है कि घटनास्थल पर डीएम व एसपी नहीं पहुंचते हैं तो हम लोग शव को लेकर पोस्ट ऑफिस चौराहा को जाम करेंगे। आक्रोशितों ने शव को कब्जे में लेकर सासाराम पुरानी जीटी रोड को अमरा तालाब के पास जामकर जमकर बवाल काटा। हालांकि, मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराने में जुटी हुई है।
