November 17, 2025

PATNA : सिपारा पुल के पास अपराधियों ने की बाइक सवार युवक की हत्या, गोली लगने से मौके पर गई जान

पटना। राजधानी पटना में शुक्रवार रात जक्कनपुर थाना क्षेत्र के सिपारा पुल के पास बाइक से जा रहे एक युवक को अपराधियों ने गोली मार दी। घटना के समय कोई वहा नहीं था। आते जाते लोगों ने युवक को देखा। जिसके बाद वहां इक्कठा हो गए और पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस के आने में देरी होने पर लोगों ने डायल 112 को इसकी सूचना दी। 5 मिनट में डायल 112 वहा पहुंची। शव को अपने कब्जे में लेकर जक्कनपुर पुलिस को आगे की प्रक्रिया के लिए सौंप दिया। वहां मौजूद लोगों का कहना था कि हम यहां से गुजर रहे थे। गुजरने के दौरान हमारी नजर इस पर पड़ी। नजदीक आ कर गौर से देखा तो युवक बाइक पर ही मरा पड़ा था। युवक के शरीर ने बहुत खून बह रहा था। हमने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस के आने मे लेट होने पर हमने डायल 112 को इसकी सूचना दी।

पुलिस ने बताया कि युवक के पीठ पर एक गोली लगी है। युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। मृतक की पहचान कर ली गई है। मृतक का नाम मोहम्मद इरफान आलम है। इरफान मूल रूप से वैशाली जिले के अंतर्गत गरौल थाना क्षेत्र का रहने वाला है। युवक कहां से आ रहा था कहां जा रहा था। किसने गोली मारी और क्यों मारी। इन सब बातों को जानने के लिए पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है।

You may have missed