September 14, 2025

PATNA : प्रेमी ने युवती को गोली मार खुद की ली जान, प्रेम-प्रसंग में हत्या की आशंका

पटना। राजधानी पटना में प्रेम-प्रसंग में युवती की गोली मार दी गई है। जिसके बाद पुरे इलाके में भगदड़ की स्थिति बनी हुई है। दरअसल, यह ताजा मामला राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी के तारेगना गांव की है। जहां, एक सनकी प्रेमी ने एक युवती को दिनदहाड़े बीच सड़क पर गोली मार दिया। बता दे की लड़की को गोली मारने के बाद युवक ने खुद को भी गोली मार ली। वही गोली की अवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए और घायल युवक-युवती को अस्पताल में भर्ती कराया है। बता दे की राजधानी पटना में आज उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक ने युवती को गोली मार दी। लड़की को गोली मारने के बाद आरोपी युवक ने खुद को भी गोली मार ली। वही दोनों खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गए। वही ग्रामीणों ने दोनों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई जबकि युवती को बेहतर इलाज के लिए PMCH रेफर किया गया है। वही घटना के पीछे के वजह की फिलहाल जानकारी नहीं मिल सकी है। वही इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है। वही इस घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की बातें कही जा रही है। पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच के दौरान मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा लग रहा है। दोनों युवक-युवती पड़ोसी थे। इस घटना के बाद दोनों के परिजनों के बीच कोहराम मच गया है।

You may have missed