गोली मारा हुआ शव रेलवे ट्रैक से बरामद, नही हुई पहचान

फतुहा। बुधवार को सुबह बाजार समिति के पीछे रेलवे ट्रैक पर रेल पुलिस ने गोली मारा हुआ एक तीस वर्षीय युवक का शव बरामद किया है। बरामदगी स्थल पर कुछ ही दूरी पर खुन के छींटे बिखरे पड़े थे। शव को देखने से प्रतीत होता है कि अपराधियों ने युवक को अन्यत्र जगह से लाकर उसके सिर मेें गोली मार कर हत्या कर दी है तथा साक्ष्य छिपाने के उदेश्य से शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया है। शव की पहचान अबतक नही हो सकी है। काफी देर तक शव रेलवे ट्रैक पर ही पड़ा हुआ था। बाद मे रेल पुलिस बरामदगी स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे मे ले लिया तथा पोस्टमार्टम हेतु पटना भेज दिया। शव के पास से कुछ भी ऐसा समान नही मिला है, जिससे उसकी पहचान हो सके। फिलवक्त रेल पुलिस उसकी पहचान करने में जुटी है।

You may have missed