PATNA : मनेर में लापता युवक का ईंट-पत्थर से कूचकर हत्या, खून से लथपथ गंभीर अवस्था में मिला शव

पटना। राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक युवक की ईंट पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई है। दरअसल, यह पूरा मामला मनेर थानाक्षेत्र के देवी चौरा गांव की है, जहां में बदमाशों ने एक युवक की ईंट पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी। वही मृत युवक की पहचान देवी चौरा गांव निवासी कृष्णा साव के पुत्र सुनील कुमार के रूप में की गयी है। हत्या की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। वही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। वही युवक की हत्या के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वही इस घटना की बारे में मृतक के भाई रवि कुमार ने बताया कि उसका भाई सुनील मंगलवार से लापता था। आज सुबह में जानकारी मिली की देवी चौरा इलाका के एक नवनिर्मित मकान की बाउंड्री वॉल के पीछे एक युवक का शव खून से लथपथ अवस्था में पड़ा। जिसके बाद घर के अन्य लोग मौके पर पहुंचे। वहां देखा कि सुनील का शव पड़ा था। ईंट-पत्थर से कुचलकर कर हत्या की गयी थी। वही शव मिलने की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहां मौजूद लोगों से घटना के बारे में पूछताछ भी की। पुलिस की मानें तो घटना को लेकर मृतक के परिजनों की तरफ से किसी प्रकार की आशंका नहीं जतायी गयी है। हत्या किसने और क्यों की है फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

About Post Author

You may have missed