November 18, 2025

बिहार में 2 चरणों में होगा नगर निकाय चुनाव 10 और 20 अक्तूबर को होगी वोटिंग- पटना नगर निगम चुनाव 20 अक्टूबर को

पटना। बिहार में काफी लंबे समय से नगर निकाय चुनाव की तारीखों का इंतजार आज खत्म हो गया हैं। जानकारी के अनुसार, राज्य निर्वाचन आयोग ने लंबे अरसे से नगर निकाय चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। बता दे की इस चुनाव में दो चरणों में मतदान होगा। यह चरण 10 अक्टूबर और 20 अक्टूबर में बीच होगा। इसके तहत प्रथम चरण का मतदान 10 अक्टूबर और दूसरे चरण का मतदान 20 अक्टूबर को होना हैं। पटना में दूसरे चरण में 20 अक्टूबर को मतदान होगा। जानकारी के अनुसार, प्रथम चरण की नामांकन तिथि 10 सितंबर से 19 सितंबर है और नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 22 सितंबर से 24 सितंबर है। जबकि दूसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन कि तिथि 16 सितंबर से 24 सितंबर है जबकि नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 27 सितंबर से 29 सितंबर है। नगर निकाय चुनाव को लेकर आज से आचार संहिता भी लागू हो गयी है। बोगस वोटिंग को रोकने के लिए तकनीक का उपयोग किया जाएगा। पहले चरण के चुनाव का रिजल्ट 12 अक्टूबर को आएगा। पहले चरण में 88 नगर पंचायत के लिए मतदान होगा। जबकि दूसरे चरण में 17 नगर निगम और 2 नगर परिषद का चुनाव होगा। दूसरे चरण में 49 नगर पंचायत के लिए मतदान होगा।

 

You may have missed