पटना में थोड़ी देर की बारिश से खुली नगर निगम के दावों की पोल, कई सड़कों पर भरा पानी
पटना। राजधानी पटना में गुरुवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे और हल्की बूंदाबांदी होती रही। पर दोपहर 1 बजे के बाद बारिश ने जोर पकड़ा और तेज बरसात हुई। इससे तापमान में गिरावट तो दर्ज की ही गई पर राजधानी पटना के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति एक बार फिर से उत्पन्न हो गई है। हालांकि पटना में पिछले 5 दिनों से बादल छा रहे थे हल्की बूंदाबांदी भी हो रही थी। पर तेज बारिश नहीं हो रही थी। पर गुरुवार को अच्छी-खासी बारिश दर्ज की गई। वहीं, मौसम विभाग ने आज पटना में पूरे दिन बादल छाए रहने के साथ-साथ बारिश और 20 से 30 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवा व आकाशीय बिजली को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं इस दौरान अधिकतम तापमान में भी दो से 3 डिग्री तक की गिरावट होने का पूर्वानुमान जताया है। पटना में सुबह से ही बादल छाए हुए थे। पटना समेत कई जिलों में सुबह से रुक-रुककर हल्की बारिश भी हुई थी। वहीं बुधवार को पटना के अधिकतम तापमान में 3.9 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई थी। इसके साथ ही पटना का अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।


