पटना में गणेश पूजा उत्सव का भव्य आयोजन शुरू, कुमुदिनी शिशु विद्या मंदिर ने गणेश उत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया

पटना(अजीत)। कुमुदिनी शिशु विद्या मंदिर अनीसाबाद पटना के छात्रों ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर मंगलवार को यहां बड़े हर्ष और उल्लास के साथ गणेश उत्सव मनाया। वही, फुलवारीशरीफ के सदर बाजार इलाके में भव्य रूप से पंडाल बनाकर गणेश प्रतिमा की स्थापना और पूजा अर्चना शुरू हो गई है। नव जागृति मंच सदर बाजार फुलवारीशरीफ के अध्यक्ष सुभाष नारायण स्वर्णकार ने बताया कि यहां कई सालों से भव्य रूप से गणेश प्रतिमा की स्थापना और पूजा होता चला आ रहा है। वही इसके अलावा एकता नगर मोड़ के पास शिव मंदिर के बगल में गणेश पूजा भव्य रूप से हो रहा है। यहां गणेश उत्सव में मेला सा दृश्य नजर आया। जहां सैकड़ो की संख्या में भक्त सुबह से देर रात तक पूजा अर्चना करते रहे। वही अनीसाबाद कुमुदनी विद्यालय में उत्सव की शुरुआत भगवान गणेश की पूजा के साथ हुई। इसके बाद छात्रों ने विभिन्न भगवान गणेश थीम पर आधारित गीतों पर अपने नृत्य कौशल का प्रदर्शन किया। कुमुदिनी ट्रस्ट की अध्यक्ष उषा कुमारी ने सभी को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने यह भी कहा कि त्योहार आनंद लेने के लिए हैं और हम हर साल अपने प्रतिभाशाली स्कूली बच्चों के साथ त्योहार मनाते हैं। वही इस अवसर पर कुमुदिनी शिशु विद्या मंदिर की प्राचार्या अंकिता कुमारी सहित स्कूल के शिक्षक भी उपस्थित थे।

About Post Author

You may have missed