मुंगेर में हृदय विदारक घटना-शख्स ने मां, पत्नी समेत तीन पुत्रियों की हत्या की, आत्महत्या का किया प्रयास

पटना। आज सुबह-सुबह बिहार के मुंगेर जिला से बेहद हृदय विदारक खबर आई है मिली जानकारी के अनुसार मुंगेर में एक डिप्रेशन के शिकार युवक ने अपनी मां पत्नी तथा तीन बेटियों की हत्या कर दी। तथा खुद भी आत्महत्या का प्रयास किया। मुंगेर जिला के हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के कन्हैया टोला पुरानी पोस्ट ऑफिस के निकट दुकान चलाने वाले वासुदेव केसरी के पुत्र 50 वर्षीय भारत केसरी ने डिप्रेशन में आकर अपने तीन पुत्रियों क्रमशः 16 वर्षीय ,15 वर्षीय एवं 11 वर्षीय तथा अपनी 45 वर्षीय पत्नी एवं 80 वर्षीय मां की हत्या गला दबाकर कर दिया। हत्या करने के बाद खुद छत से कूदकर जान देने का प्रयास किया।घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक डिप्रेशन में था। सबों की हत्या करने के बाद युवक अपने बने मकान के चार मंजिला छत से कूदकर जान देने के लिए कूद गया। लेकिन कूदने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे स्थानीय लोगों ने पकड़कर हवेली खरगपुर पीएचसी में भर्ती कराया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई। इस घटना की खबर फैलने से पूरे जिले में सनसनी का माहौल उत्पन्न हो गया है।लोगों में विशेष रूप से चर्चा है कि डिप्रेशन आखिर इतना क्या बढ़ गया की शख्स ने पूरे परिवार की ही जान ले ली। चर्चाओं के अनुसार घटना के पीछे घरेलू विवाद का कारण भी हो सकता है।
