पटना में हुए रणजी मैच में मुंबई ने जीता मुकाबला, बिहार को पारी और 51 रनों से दी मात

पटना। पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में चल रहे रणजी ट्रॉफी मैच में मुंबई ने मुकाबला जीत लिया है। एक पारी और 51 रनों से मुंबई ने बिहार को हराया है। चौथे दिन के मैच में बिहार की दूसरी पारी भी 100 रनों पर सिमट गई। इससे पहले पहली पारी में भी बिहार की टीम 100 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। बिहार के झारखंड से अलग होने के 23 साल बाद पटना में रणजी ट्रॉफी खेली गई थी। रणजी ट्रॉफी के पहले दिन बिहार टीम ने टॉस जीताकर गेंदबाजी का फैसला लिया। मुंबई ने बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट पर 251 रन बनाए थे। मुंबई के कप्तान अंजिक्य रहाणे, तुषार देशपांडे और धवल कुलकर्णी नहीं खेले। उनकी जगह पर सम्स मुलानी कप्तान बनाए गए थे। पहले दिन कम विजिबिलिटी की वजह से मैच 67 ओवर पर समाप्त हुआ था। खेल के तीसरे दिन बिहार ने दूसरे दिन के स्कोर 6 विकेट पर 89 रन से आगे खेलना शुरू किया और 11 रन जोड़ कर पूरी टीम ऑल आउट हो गई। तीसरे दिन बिहार की पहली पारी का सातवां विकेट कप्तान आशुतोष अमन के रूप में गिरा। आशुतोष अमन 7 रन बना कर आउट हुए। इसके बाद वीरे प्रताप सिंह बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। नौवां विकेट आकाश राज के रूप में गिरा। दूसरे दिन 26 रन पर खेल रहे आकाश राज ने अपने स्कोर में 6 रन का इजाफा किया और 32 रन के योग पर मोहित अवस्थी के शिकार बने। टीम के स्कोर में 1 रन और जुड़ा और दसवां विकेट पूरे 100 रन पर गिर गया। हिमांशु सिंह 1 रन बना कर आउट रहे। पहली पारी में बिहार की ओर से वैभव सूर्यवंशी ने 19, बाबुल कुमार ने 8, आकाश राज ने 32, सकीबुल गनी ने 22, सचिन कुमार सिंह ने 5, आशुतोष अमन ने 7 रन बनाए। मुंबई की ओर से पहली पारी में मोहित अवस्थी ने 27 रन देकर 6, आर एच डायस ने 29 रन देकर 1, शिवम दुबे ने 13 रन देकर 2 विकेट चटकाए। फॉलोआन खेलने उतरी बिहार टीम की दूसरी पारी में शुरुआत ठीक रही। सलामी बल्लेबाज सरमन निगरोध और वैभव सूर्यवंशी के बीच 38 रन की साझेदारी हुई। जोड़ी अभी जमती उसके पहले तनुष कोटियान ने वैभव सूर्यवंशी को शम्स मुलानी के हाथों कैच करवा कर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद 22 रन के अंदर पांच विकेट और गिर गए। विकेट के पतझड़ के बीच सरमन निगरोध ने विकेट पर टिकने का पूरा प्रयास किया और उन्होंने 55 गेंदों में 6 चौका व 1 छक्का की मदद से 40 रन की पारी खेली। आकाश राज भी कुछ नहीं कर पाए और 5 रन के निजी स्कोर पर शिवम दुबे के शिकार बने। शिवम दुबे ने सकीबुल गनी को बिना खाता खोले पवेलियन लौटाया। सचिन कुमार सिंह भी फेल हुए और बिना खाता खोले शम्स मुलानी के शिकार बने।

About Post Author

You may have missed