September 18, 2025

पटना में बिहार के पहले मल्टी मॉडल लाजिस्टिक पार्क का होगा निर्माण, राज्य में ई-कामर्स व्यापार को मिलेगी नई रफ्तार

पटना। पटना में बिहार का सौ एकड़ में पहला मल्टी माडल लाजिस्टिक पार्क विकसित किया जायेगा। इसके लिए द्योग विभाग ने इसके लिए पटना में सौ एकड़ जमीन चिह्नित कर लिया है। इस बारे में जिला प्रशासन को जमीन अधिग्रहण करने को लिखा गया है। अभी तक बिहार में एक भी लाजिस्टिक पार्क नहीं है। इसके बनने के बाद ई-कामर्स कंपनियों को अपने उत्पाद को स्टोर करने में सुविधा हो जाएगी। मल्टी माडल लाजिस्टिक पार्क एक प्रकार से वृहत वेयरहाउस होता है। यह अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होता है। यहां कोल्ड स्टोरेज, मशीनीकृत हैंडलिंग, बड़े-बड़े वाहनों के लिए पार्किंग व कस्टम क्लियरेंस की व्यवस्था रहती है। उद्योग विभाग के प्रधान सचिव संदीप पौंड्रिक ने बताया कि पटना जिले के जैतिया गांव के समीप मल्टी माडल लाजिस्टिक पार्क के लिए जगह चिह्नित किया गया है। यह जगह निर्माणाधीन आमस-दरभंगा फोरलेन के समीप है। इस हिसाब से इसे कई जिलों की सीधी कनेक्टविटी मिल रही हैं।
बिहार में अभी तक नहीं है लाजिस्टिक पार्क
बिहार में अभी एक भी लाजिस्टिक पार्क नहीं है। निजी स्तर पर कुछ जगहों पर वेयर हाउस जरूर बने हैं। हाल के दिनों में कई बड़े निवेशकों ने बिहार में लाजिस्टिक पार्क विकसित किए जाने में अपनी दिलचस्पी जरूर दिखायी है। इनमें अडानी समूह, ओसवाल ग्रुप, टीवीएस समूह व कुछ अन्य समूह हैं। इनके द्वारा लाजिस्टिक पार्क के लिए संगठित क्षेत्र तैयार किया जाएगा। इनमें कई प्रस्ताव आगे बढ़ चुके हैं।

You may have missed