मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया खादी मॉल का उदघाटन,कहा सरकार करेगी खादी और हैंडलूम को प्रमोट

पटना।प्रदेश की राजधानी पटना के गांधी मैदान के समीप देश के पहले और सबसे बड़े ‘खादी मॉल’ का उद्घघाटन सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को किया। इस अवसर पर उद्योग मंत्री श्याम रजक समेत कई अधिकारी और राजनेता उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने उद्घघाटन के बाद नवनिर्मित ‘खादी मॉल’ का जायजा लिया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि खादी से बने हर तरह के उत्पादों की बिक्री यहां होगी। जो भी सामान यहां बिकेगा, लोग उसे जरूर पसंद करेंगे।सीएम ने कहा कि जल्द ही राज्य सरकार के द्वारा हैंडलूम को भी प्रमोट किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने ‘खादी मॉल’ के उद्घघाटन के बाद महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण भी किया। इसके बाद ‘खादी मॉल’ का अवलोकन और निरीक्षण भी किया। ज्ञात हो कि ‘खादी मॉल’ में राज्य की अन्य खादी संस्थाओं को भी अपने खादी वस्त्र बेचने की इजाजत होगी।इस व्यापारिक मॉल के ग्राउंड फ्लोर में साड़ी, सलवारसूट, लेडीज गारमेंट्स की बिक्री की व्यवस्था की गयी है।वहीं, प्रथम तल पर खादी फैब्रिक, रेडीमेड शर्ट, कुर्ता-पायजामा, बंडी एवं जेन्ट्स गारमेंट्स मिलेंगे।द्वितीय तल पर ग्रामोद्योग सामग्री (खादी के साबुन, शेंपू, बॉडी लोशन, फेशवास एवं हैंडीक्राफ्ट) की बिक्री की जायेगी।जबकि, तृतीय तल पर शुद्ध देशी बिहारी व्यंजन तथा खाद्य पदार्थ उपलब्ध रहेंगे।खादी वस्त्रों पर 10 फीसदी की छूट भी दी जा रही है।

About Post Author

You may have missed