September 13, 2025

BIG EXCLUSIVE: सांसद वीणा देवी बोली- टिकट मिलने पर भी नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

बाढ़। मुंगेर से लोजपा सांसद वीणा देवी के साथ आज अजीबोगरीब घटना हुई। बेगूसराय में मंच पर जगह नहीं मिलने से पूरी तरह नाराज वीणा देवी ने स्पष्ट कर दिया है कि वे टिकट मिलने के बावजूद भी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी। बेगूसराय में मंच पर जगह नहीं मिलने से नाराज सांसद वीणा देवी ने बाढ़ में उक्त बयान दिया। साथ ही वीणा देवी केंद्र सरकार पर भी हमला बोलने से नहीं चुकी। उन्होंने कहा कि देश में एक ओर किसान का बेटा शहीद हो रहा है वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के प्रति बेपरवाह हैं। वीणा देवी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने टाल के किसानों के लिए कुछ नहीं दिया है।

You may have missed