PATNA : जगनपुरा इलाके में जलजमाव के निदान के लिए सांसद रामकृपाल ने की बैठक, दिया निर्देश

  • वार्ड 32 के पूर्वी रामकृष्णा नगर क्षेत्र में निर्माणाधीन सड़क के जल्द निर्माण कार्य पूरा कराने का दिया निर्देश

फुलवारी शरीफ। गुरुवार को पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री और भाजपा सांसद रामकृपाल यादव ने पटना नगर निगम वार्ड संख्या-30 के पटना कान्वेंट स्कूल, कैलाश नगर, ज्योतिष पथ, सरस्वती पथ के स्थानीय नागरिकों, पार्षद प्रतिनिधि और कंकड़बाग अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी शशि भूषण व बुडको के पदाधिकारी के साथ जलजमाव की समस्या के निदान को लेकर बैठक की। जगनपुरा और दशरथा में अस्थाई संप हाउस कार्यरत है। जमीन उपलब्ध नहीं होने के कारण इस इलाके में प्रस्तावित अस्थाई संप हाउस का निर्माण बाधित है।
बैठक के उपरांत पदाधिकारियों के साथ प्रस्तावित संप हाउस के निर्माण के लिए स्थल निरीक्षण किया। मौके से बुडको के प्रबंध निदेश रमन कुमार से दूरभाष पर बात कर अनुरोध किया कि जब तक संप हाउस का निर्माण नहीं हो जाता है तब तक डीजल चालित मोटर पंप लगाया जाय। स्थानीय नागरिकोंं ने बताया कि बादशाही पईन की ओर जाने वाली कच्चे नालों का सफाई नहीं किया गया है। बहुत जगहों पर अतिक्रमण के कारण जल निकासी अवरुद्ध है। सांसद ने अतिक्रमण हटाने और नालों की जल्द उड़ाही करने का निदेश दिया। वार्ड 32 के पूर्वी रामकृष्णा नगर क्षेत्र में निर्माणाधीन सड़क के जल्द निर्माण के लिए ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता को दूरभाष से निर्देश दिया। साथ में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रणधीर यादव समेत अन्य मौजूद रहे।

You may have missed