BSSC के खिलाफ छात्रों 15 नवंबर को होगा महाआंदोलन, आयोग के खिलाफ राजधानी पटना के सड़कों पर आएगें छात्र

पटना। बिहार स्टेट स्टाफ कमीशन के खिलाफ पटना के छात्रों में भारी आक्रोश है। जिसके बाद अब वह 15 नवंबर को पटना में महाआंदोलन की तैयारी कर रहे हैं। काउंसलिंग की डेट घोषित करने और काउंसलिंग में दो गुना ज्यादा अभ्यर्थियों को बुलाने की मांग को लेकर छात्रों का आंदोलन होगा। इसे लेकर प्रदर्शन की तैयारी चल रही है। छात्रों का बढ़ता आक्रोश बड़े आंदोलन का रूप ले रहा है। छात्रों का कहना है कि 13120 पदों के लिए 2014 मे निकली प्रथम इंटर स्तरीय बहाली साढ़े 7 साल बाद भी पूरी नहीं हो पाई है। इससे परीक्षार्थी निराश हैं और वह काफी आक्रोशित हैं। BSSC के खिलाफ अब एक बार फिर 15 नवंबर को पटना मे छात्रों का आंदोलन बड़ा रूप लेगा।

वही छात्रों की मांग है कि काउंसिलिंग की तिथि जल्द से जल्द घोषित हो। काउंसिलिंग में सीट से दो से ढाई गुना अधिक अभ्यर्थियों को बुलाने और फर्जीवाड़ा रोकने और पारदर्शिता के साथ बहाली जल्द पूरी करने की मांग को लेकर 15 नवंबर को गर्दनीबाग धरनास्थल, पटना मे छात्र महाआंदोलन होगा। इस संबध में छात्रों का कहना है कि यह बहाली साढ़े सात साल पहले की है और 53 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स काउंसिलिंग का इंतजार कर रहे हैं। इन साढ़े सात सालों मे इन अभ्यर्थियों ने काफी दुःख-दर्द झेला है। इसलिए मानवीय रुख अपनाते हुए जल्द काउंसिलिंग करवाकर फाइनल रिजल्ट जारी होनी चाहिए।

About Post Author

You may have missed