अनलॉक फेज 1-मोतिहारी में दो सड़क दुर्घटनाओं में दो व्यक्तियों की मौत,चार बुरी तरह घायल

मोतिहारी। अनलॉक फेज वन के शुरुआत होने के साथ ही सड़क हादसों की खबरें आनी आरंभ हो गई है हालांकि लॉक डॉन के दौरान भी राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर प्रवासी श्रमिक के साथ सड़क दुर्घटना घटी थी प्रदेश के मोतिहारी जिले में अनलॉक फेज वन के आरंभ होते ही सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की जान चली गई, वहीं चार लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए हैं।सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां तीन की हालत नाजुक बनी हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मोतिहारी के कोटवा में हुए दो सड़क दुर्घटनाओं में दो  की मौत हो गई है, वहीं चार की हालत गंभीर बताई जा रही है।पहला हादसा कोटवा थाना इलाके के बंगरा चौक पर हुई है, जहां एनएच 28 पर एक कार गड्ढ़ा में जाने के रेलिंग से टकरा कर दूसरे लेन में चली गई। इसी दौरान दूसरे लेन से जा रही ट्रक ने कार में टक्कर मार दी और ट्रक भी पलट गई।इस दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत गई, जबकि तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए।

घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। हादसे के बाद एनएच 28 का दोनों लेन जाम लग गया। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच  पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

You may have missed