बिहार पुलिस-एसटीएफ को उपलब्धि, हार्डकोर नक्सली दीपक राम लखीसराय में गिरफ्तार,संयुक्त ऑपरेशन के तहत मिली कामयाबी

लखीसराय।बिहार पुलिस तथा एसटीएफ को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है।कई कांडों में वांछित तथा बिहार झारखंड के मोस्टवांटेड में शुमार कुख्यात नक्सली दीपक राम को संयुक्त ऑपरेशन के तहत की गई कार्रवाई के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया है।इस कुख्यात नक्सली की गिरफ्तारी की खबर प्रदेश के उग्रवाद प्रभावित लखीसराय जिले से आई है। बताया जाता है कि कुख्यात नक्सली लखीसराय में किसी ऑपरेशन को अंजाम देने के मकसद से आया था।जहां जिला पुलिस, सीआरपीएफ और एसटीएफ ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए वांटेड हार्डकोर नक्सली दीपक राम को गिरफ्तार किया है।हार्डकोर नक्सली दीपक राम को जिले के चानन थाना क्षेत्र के बन्नु बगीचा से गिरफ्तार किया गया है।जिसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है।कुख्यात हार्डकोर नक्सली दीपक राम पुलिस- नक्सली  मुठभेड़ सहित कई मामलों का आरोपी है।लंबे समय से पुलिस को इसकी तलाश थी।बुधवार की देर रात गुप्त सूचना मिली कि नक्सली दीपक राम बन्नु बगीचा में छिपा है।जिसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर जिला पुलिस, सीआरपीएफ और एसटीएफ ने संयुक्त टीम गठित कर कार्रवाई करते हुए दीपक राम को गिरफ्तार कर लिया।

About Post Author

You may have missed