मोतिहारी चिमनी ब्लास्ट हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया शोक, मुआवजे का भी किया ऐलान

पटना। बिहार के मोतिहारी में एक ईंट भट्ठा में विस्फोट के बाद 9 लोगों की मौत हो गई। जबकि 15 लोग जख्मी हो गए। जिनका इलाज चल रहा है। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर शोक जताया है। इसके साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों को दो लाख का मुआवजा देने का ऐलान किया है। इसके साथ ही घायलों को 50 हजार रुपये देने का ऐलान किया है। इससे पहले सीएम नीतीश कुमार भी इस हादसे पर दुख जता चुके हैं। दरअसल शुक्रवार को मोतिहारी के रामगढ़वा थाना क्षेत्र के चंपापुर नरीरगिर चौक के समीप ईंट-भट्ठा में आग लगने के बाद उसका चिमनी ब्लास्ट के साथ ही नीचे गिर गई। जिसमें दबने से नौ लोगों की मौत हो गई जबकि 15 लोग जख्मी हो गए। इनमें कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों को रक्सौल के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। मौके पर प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम अभी भी सक्रिय है। कई लोगों के अभी भी मलबे में दबे होने की आशंका है। रात में कोहरे के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में परेशानी आ रही थी, इसलिए दोबारा सुबह से बचाव और राहत कार्य जारी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुर्घटना में मरने वालों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने इस हादसे को अत्यंत दुखद बताया है और इस हादसे में मृत लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने दुख की इस घड़ी में मृतक के शोक संतप्त परिजनों को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री ने हादसे में घायल लोगों के समुचित इलाज कराने का निर्देश दिया है। साथ ही उनके शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना की है। वहीं इस हादसे पर डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने कहा कि ईंट भट्ठा की चिमनी गिरने से कई लोग दब गए। इसमें सात लोगों की मौत हुई है और नौ लोग जख्मी हैं। मृतकों के परिजन को आपदा राहत कोष से अनुग्रह अनुदान की राशि सरकारी नियमों के अनुसार दी जाएगी। तत्काल बचाव और राहत कार्य जारी है। घटना की जांच भी करायी जाएगी। बता दें कि बिहार के मोतिहारी में ईंट भट्ठे की चिमनी में कल हुए ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है। वहीं कई लोग घायल हैं।

About Post Author

You may have missed