August 20, 2025

जमुई में दो बच्चों की मां ने चार बच्चों के पिता के साथ की शादी, रात में ग्रामीणों ने पकड़ा, वीडियो वायरल

जमुई। जमुई के सोनो प्रखंड के खपरिया गांव में दो बच्चों की मां की चार बच्चों के पिता के साथ शादी करा दी गई। दरअसल दोनों बीती रात एक दूसरे से मिलने गए थे, तभी ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया। फिर शनिवार को पंचायत के फैसले के बाद दोनों की शादी करा दी गई। वहीं रविवार से इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि खपरिया गांव की रहने वाली सनुजा खातून (27) की शादी 2018 में इसी गांव के रहने वाले मो.असगर से हुई थी। असगर फिलहाल मुंबई में निजी कंपनी में काम करता है। इस बीच, सनुजा का अपने ही पुराने प्रेमी झाझा थाना क्षेत्र के बैजलपुरा गांव निवासी एकलख अंसारी (32) से दोबारा संपर्क में आ गई। बताया गया कि शादी से पहले ही दोनों का अफेयर था, जो असगर के मुंबई चले जाने के बाद यह रिश्ता फिर से नजदीकियों में बदल गया। पिछले दो सालों से एकलख और सनुजा के बीच मुलाकातों का सिलसिला चल रहा था। एकलख रात के अंधेरे ओर दिन के उजाले में भी कई बार मिलने सनुजा के घर खपरिया आता-जाता रहता था। गांव वालों को इस प्रेम कहानी की भनक लग चुकी थी और वे मौके की तलाश में थे। आखिरकार बीते रात ग्रामीणों ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया और एकलख की जमकर पिटाई की गई और रातभर उसे गांव में बांध कर रखा गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। गांव में पंचायत बैठाई गई और इसमें फैसला लिया गया,पंचायत ने दोनों के बीच संबंध को स्वीकारते हुए एक बॉन्ड बनवाया और तय किया कि अब दोनों साथ ही रहेंगे।पंचायत के फैसले के बाद सनुजा को एकलख के साथ भेज दिया गया। मजेदार बात यह रही कि एकलख भी पहले से शादीशुदा है और उसके चार बच्चे हैं। मगर इस फैसले के विरोध में उसकी पहली पत्नी ने भी कोई आपत्ति नहीं जताई और सहमति जता दी कि सब मिलकर एक साथ रहेंगे। इस फैसले ने ग्रामीणों को भी चौंका दिया और पंचायत की अनोखी न्याय की खूब चर्चा हो रही है। प्रेम कहानी से शुरू हुई यह घटना अब गांव में मिसाल बन गई है, कि पिटाई के बाद भी अगर मोहब्बत जिंदा रहे,तो पंचायत भी साथ जीने की इजाजत दे देती है। सोनो थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि इस तरह की मामले में कोई कंपलेन नहीं है,नहीं कोई जानकारी है। अगर जानकारी मिलती तो पुलिस छानबीन करेगी।

You may have missed