November 16, 2025

गोपालगंज में पति से विवाद होने पर चार बेटियों के साथ पोखर में कूदी मां, तीन बेटियों की गई जान

गोपालगंज । जिले के कटेया थाना क्षेत्र के गौरा गांव के समीप स्थित पोखरे में चार बेटियों के साथ मां कूद गई। इसमेें तीन बच्चियों की मौत हो गई। जबकि स्थानीय ग्रामीणों की मदद से मां और उसकी एक बेटी को बचाया गया। उनका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।

कटेया थाना क्षेत्र के कवलरही गांव की नूरजहां का विवाद शुक्रवार की देर रात करीब 10 बजे विदेश में रहने वाले पति से फोन पर हुआ था। इससे नाराज होकर पत्नी नूरजहां खातून अपनी चार बेटियों को लेकर घर से निकली और मायके जाने की बात कहते हुए गौरा बाजार के समीप पहुंची और वहां स्थित पोखरे में चार बेटियों के साथ जान देने के लिए कूद गई।

आसपास के लोगों की नजर पड़ी तो लोग उन्हें बचाने के लिए गए। लेकिन तीन बच्चियों की मौत हो गई थी। जबकि मां व एक बच्ची को बचा लिया गया। घटना के बाद से मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

इसकी सूचना मिलने के बाद कटेया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भेज दिया।

 

You may have missed