November 16, 2025

नवादा में एनएच 83 पर तेज रफ्तार ट्रक ने मां-बेटे को कुचला, मौत, बेटी घायल

नवादा। बरडीहा-बरबीघा एनएच-83 पर हादसे में मां-बेटे की मौत हो गई। आपको बता दें कि महिला अपने दो साल के बेटे और छह साल की बेटी के साथ अपने मायके जा रही थी। लेकिन रास्ते में ही एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से जहां मां-बेटे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।

मृतकों की पहचान वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मोहिद्दीनपुर पंचायत के गंभीरपुर के विकास राम की पत्नी काजल देवी ( 25 वर्ष) और उसके बेटे सुधांशु (दो साल) के रूप में की गई है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, काजल ससुराल से रुठकर अपने मायके जा रही थी।

दो साल के बेटे को गोद में और 6 साल की बेटी का हाथ पकड़ कर वह अपने मायके शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के मीर बीघा गांव जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में बालू लदे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इसमें मां-बेटे की जान ट्रक के कुचलने से चली गई, जबकि बेटी टक्कर से दूर जा गिरी, जिसके कारण वह बच गई।

स्थानीय लोगों ने बताया कि गंभीरपुर के विकास राम की पत्नी काजल का ससुरालवालों के साथ मामूली विवाद हुआ था। इसी से गुस्साकर वह अपने दोनों बच्चों को लेकर मायके के लिए निकल गई थी। बल्लोपुर धनबीघा गांव के बीच अचानक हुई दर्दनाक घटना की सूचना मिलते ही अगल-बगल के लोग घटनास्थल पर जमा हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के द्वारा घटना की सूचना तुरंत वारसलीगंज पुलिस को दी गई। सूचना बाद पहुंची पुलिस ने ट्रक को जप्त कर मां-बेटे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दुर्घटना में जख्मी बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया।

You may have missed