January 30, 2026

भागलपुर : मां और बेटी का एक ही लड़के के साथ चल रहा था अफेयर, खूब हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा

  • मां का कहना है कि उसकी बेटी के साथ युवक की हुई है शादी, बेटी ने भी लगाये कई आरोप

भागलपुर। बिहार के भागलपुर से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक मां और बेटी का अफेयर एक ही लड़के से है। जिस युवक से बेटी का लंबे समय से अफेयर था, उसी युवक का अफेयर लड़की की मां से भी था। जैसे ही मां बेटी दोनों एक साथ युवक से मिली तो खूब हंगामा होना शुरू हो गया। इसके बाद भागलपुर के स्टेशन चौक पर ही हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया। जिसके लड़की और उसकी मां के घंटों बवाल के बाद ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें कोतवाली थाना भेज दिया। थाने में भी जमकर हंगामा हुआ।
जानिए क्या हैं आखिर पूरा मामला
दरअसल युवती युवक पर आरोप लगा रही है कि पहले वह युवक उसका प्रेमी था और उसने लड़की का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है। वहीं, अपनी मां के साथ भी युवक के अवैध संबंध का आरोप लड़की लगा रही है। जबकि लड़की की मां का कहना है कि उसकी बेटी के साथ युवक की शादी हुई है। जबकि लड़के का कहना है कि उसने मंदिर में शादी की है लेकिन लड़की जाने को तैयार नहीं है। मां चाहती है कि वो अपने पति के साथ जाए, लेकिन लड़की अपनी मौसी के बहकावे में आकर मां की बात नहीं मानती। लड़की की मां का कहना है कि उसकी बहन दिल्ली में धंधा चलाती है और उसकी बेटी को भी ले जाना चाहती है। वहीं, मां ने लड़की पर भी आरोप लगाया है कि वह अपनी मौसी के साथ मिलकर उसे परेशान कर रही है, जबकि मामला फैमिली कोर्ट में चल रहा है।

You may have missed