बेगूसराय : भीषण आगलगी में 300 से अधिक घर जले, 50 लाख रुपये की संपत्ति खाक

बेगूसराय । लाखो थाना क्षेत्र के रमजानपुर के नया नगर बिशनपुर टोला गांव में अचानक आग लगने से करीब 300 से अधिक घर जलकर राख हो गए। इस आगलगी के बाद काफी देर तक उस जगह अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। वहीं आग लगने के बाद लोग अपनी जान बचाकर भागते दिखे।

बताया जाता है कि अचानक एक घर में आग लग गई। आग ने देखते ही देखते सभी घरों को अपनी चपेट में ले लिया। बता दें कि यह हादसा खाना बनाने के दौरान हुआ। इस आगलगी में करीब 50 लाख से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई। वहीं, इस घटना के बाद परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है। घर में रखे सभी सामान जलकर राख हो चुके हैं।
स्थानीय लोगों ने किसी तरह आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग ने इतना विकराल रूप ले रखा था कि आग के सामने लोग विवश हो गए फिलहाल इस घटना के बाद सैकड़ों लोग बेघर हो गए हैं। फिलहाल कई दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की में जुटी हुई है। इस घटना के बाद पूरी बस्ती में हड़कंप मच गया है।