September 16, 2025

पटना : मां का इलाज कराने आई युवती के साथ महावीर कैंसर संस्थान के लिफ्ट में एंबुलेंस चालक ने की छेड़खानी, गिरफ्तार

पटना। महावीर कैंसर संस्थान के लिफ्ट में मरीज के देखभाल करने वाली युवती के साथ एंबुलेंस चालक ने छेड़खानी की। युवती के बयान पर फुलवारीशरीफ थाने में एफआईआर की गई है। एम्बुलेंस चालक रामाशंकर प्रसाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एफआईआर के अनुसार पीड़ित युवती महावीर कैंसर संस्थान में कैंसर पीड़ित अपनी मां को इलाज कराने आई थी।

मां की रिपोर्ट के लिए एक ब्लॉक से दूसरे ब्लॉक जा रही थी इसी दौरान लिफ्ट में घटना घटी। एम्बुलेंस चालक ने उससे कहा कि कुछ मदद की जरूरत होगी तो बताना। मैंने रिपोर्ट कहां मिलेगी, इसका पता पूछा। इसके बाद चालक ने कहा कि चलो मैं तुम्हें दिखा देता हूं। इसके बाद लिफ्ट से जाने लगी।

लिफ्ट में एम्बुलेंस चालक के अलावा एक अन्य व्यक्ति भी था। वह व्यक्ति जैसे ही उतरा एम्बुलेंस चालक ने छेड़खानी शुरू कर दी। लिफ्ट रुकते ही लड़की दौड़कर भागी। इसके बावजूद वह पीछे दौड़ रहा था। लड़की के पीछे-पीछे वह चालक उसकी मां जिस वार्ड में भर्ती थी वहां भी पहुंच गया। इसके बाद मां उसे जाने को बोला तो वह दरवाजे को अंदर से बंद कर रहा था तब शोर मचाने पर नर्स आयी, इसके बाद अस्पताल प्रशासन को जानकारी हुई।

You may have missed