मोहर्रम-फुलवारी में ग्यारह अखाडो को मिला लाइसेंस ,रूट तय,जुलूस में नहीं बजेगा डीजे

फुलवारीशरीफ। फुलवारी शरीफ में मोहर्रम के अवसर पर प्रशासनिक एहतियात योगिता दामाद बरतने के सारे उपाय किए गए हैं राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के मुताबिक स्थानीय प्रशासन द्वारा मोहर्रम के दौरान निकाले जाने वाले जुलूस एवं ताजिया को लेकर विशेष प्रशासनिक उपाय किए गए हैं मोहर्रम के अवसर पर हर हाल में शांति व्यवस्था बरकरार रहे इसके लिए प्रशासन ने अभी से ही कमर कस लिया है इस संबंध में फुलवारी शरीफ के डीएसपी संजय कुमार पांडेय ने कहा मुहर्रम जुलूस के दौरान डीजे नहीं बजेंगे । डीजे को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया है । उन्होंने सारे खलीफाओं को इसका अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है। रविवार को स्थानीय प्रशासन और खलीफाओं की बैठक में डीएसपी ने कहा कि अखाड़ा समिति के सदस्यों ने मुहर्रम के दौरान पूरी शांति व्यवस्था बनाये रखने का आश्वासन दिया़
इस बार 11 ही अखाडो ने लाइसेंस निर्गत किया गया है। कल मोहर्रम के जुलूस के दौरान किसी प्रकार की हंगामा अथवा ऐसी घटना जिससे सांप्रदायिक सौहार्द में खलल पड़े,किसी हाल में न घटने देने के लिए स्थानीय प्रशासन ने चौकसी के सारे इंतजाम बात कर लिए हैं।

About Post Author

You may have missed