नदी थाना परिसर में नशामुक्त समाज निर्माण के लिये पुलिस-पब्लिक संवाद कार्यक्रम आयोजित

फतुहा। प्रखंड अंतर्गत नदी थाना क्षेत्र के फतेहजामपुर गांव में रविवार को समाज सेवी शक्ति पासवान के नेतृत्व में नशामुक्त समाज के निर्माण के लिये पुलिस-पब्लिक संवाद कार्यक्रम आयोजित की गयी। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों ग्रामीणों में खासकर महिलाओं की संख्या अधिक थी। मौके पर कार्यक्रम का संचालन सुनील कुमार ने किया। वहीं नदी थाना के प्रभारी सकेंद्र कुमार बिंद ने कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं से नशामुक्त समाज तथा खुशहाल समाज के निर्माण के लिये पुलिस को सहयोग करने की अपील की। जहां महिलाओं को उन्होंने देवी का अवतार बताते हुए कहा कि महिलाएं जब चाहें समाज को नयी दिशा दे सकती है। उन्होंने शराब धंधेबाजों पर नकेल कसने के लिये भी महिलाओं से सहयोग करने की अपील की तथा उनका सहयोग व नाम गोपनीय रखने का पूर्ण आश्वासन दिया। इसके बाद महिलाओं ने पुलिस के समक्ष कई घरेलु हिंसा पर भी सवाल उठाते हुये कहा। इस संदर्भ में उपस्थित महिलाओं ने कहा कि थाने में पीड़ित महिला को न्याय नहीं मिलती है तथा टाल-मटोल की जाती है। इस पर नदी थाना के प्रभारी द्वारा घरेलु हिंसा में पीड़ित महिला को हर हाल में न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। मौके पर कच्ची दरगाह तथा सबलपुर इलाके के कई समाजसेवी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

About Post Author

You may have missed