August 19, 2025

मोहन भागवत के भागलपुर दौरे पर तंज कसते हुए राजद ने कहा कि ‘काठ की हांडी’ बार-बार नहीं चढ़ती

भागलपुर।युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के दो दिवसीय भागलपुर दौरे पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि हर मोर्चो पर विफल नरेंद्र मोदी की सरकार को 2019 के लोकसभा चुनाव में पुनः सत्ता में लाने के लिए भावनात्मक मुद्दों में देश की जनता को उलझाने और साम्प्रदायिक माहौल पैदा करने के लिए स्वंय सेवकों को बौद्धिक शिक्षा के नाम पर नफरत,ईर्ष्या,घृणा फैलाने की ट्रेनिंग देने के लिए संघ प्रमुख मोहन भागवत भागलपुर आये है। भागलपुर आने के पीछे का पूरा सच लोगो को पता चल गया है।
देश की जनता अब भाजपा और संघ के भावनात्मक मुद्दों और नारों में उलझने वाली नही है। “काठ की हांडी बार बार चढ़ती नही” इस बार लोकसभा चुनाव में भाजपा-आरएसएस का नागपुरिया एजेंडा काम नही करने वाला है।                                                      देश में व्याप्त गरीबी,अशिक्षा,भुखमरी,महंगाई,बेरोजगारी,भ्रष्टाचार के मुद्दों पर मोदी सरकार पूरी तरह फेल साबित हो चुकी है। इसलिए एक बार फिर चुनाव पुर्व भाजपा और संघ मंदिर,मस्जिद के नाम पर लोगो को भड़काने में जुटी हुई है।
अरुण यादव ने कहा कि नीतीश कुमार को अच्छी तरह यह पता है कि संघ प्रमुख मोहन भागवत का बिहार दौरा जब जब हुआ है।तब तब बिहार का साम्प्रदायिक माहौल बिगड़ा है,बिहार में तनाव पैदा हुए है। फिर भी नरेंद्र मोदी के दबाब में कुर्सी के मोह में नीतीश कुमार ने अपने सिद्धांतों की तिलांजलि देकर बिहार को स्वयं सेवक संघ के हवाले कर दिया है।

2 thoughts on “मोहन भागवत के भागलपुर दौरे पर तंज कसते हुए राजद ने कहा कि ‘काठ की हांडी’ बार-बार नहीं चढ़ती

  1. Pingback: pg slot
  2. Pingback: 918kiss

Comments are closed.

You may have missed