संसद भवन ही नहीं बल्कि पूरे देश को लीक करने और कराने का खेल कर रहे प्रधानमंत्री : अखिलेश सिंह
पटना। देश की राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में बुधवार की देर शाम भारी वर्षा हुई। इस वर्ष के कारण जहां एक ओर दिल्ली अस्त व्यस्त हो गई वहीं केंद्र सरकार के द्वारा निर्मित किए गए नए संसद भवन के परिसर की छत भी बारिश के कारण लीक होने लगी। इसी मामले को लेकर अब केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर विपक्ष के सभी नेताओं ने जमकर हमले किए हैं इसी कड़ी में बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने गुरुवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री केवल देश की नई संसद भवन का परिसर ही नहीं बल्कि पूरे देश को लीक करने और करवाने का खेल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में आए दिन परीक्षाओं के पर्चे लीक हो रहे हैं। नीट पेपर लीक पर मोदी सरकार के जिद्दी रवैये के कारण होनहार छात्रों का भविष्य खराब होने की स्थिति बन गई। कांग्रेस ने संसद में इस मुद्दे को उठाया। विपक्ष के नेता राहुल गांधी लगातार पेपर लीक पर छात्रों की चिंताओं की आवाज बने हुए हैं। लेकिन मोदी सरकार और भाजपा पूरे देश में लीक करने और कराने का खेल कर रहे हैं। चाहे वह परीक्षा हो या निर्माण कार्य हर जगह लीक उजागर हो रहा है। अखिलेश ने कहा कि मोदी राज ने जिन जगहों पर प्रचार प्रसार के साथ विकास के दावे किए गए सभी जगह लीक ही लीक साबित हुआ। मोदी का विकास ऐसा है कि चंद मिनटों की बारिश में पूरा शहर तालाब बन जाता है। नालियां धंस जाती हैं और रेलवे की चारदीवारी भड़भड़ाकर गिर जाती है। उन्होंने कहा कि न सिर्फ संसद भवन की छत लीक हुई है बल्कि इसी तरह अयोध्या में मंदिर से पानी टपकने का मामला सामने आया था। अयोध्या में रेलवे स्टेशन की चारदीवारी गिर गई थी। यह सब उसी अयोध्या में हुआ जहां पीएम मोदी ने विकास को लेकर खूब प्रचार किया लेकिन विकास हर जगह लीक करने लगा। उन्होंने उज्जैन में बने महाकाल कोरिडोर का उदाहरण देकर बताया कि वहां भी करोड़ों की लागत से निर्मित सजावटी मूर्तियाँ आंधी-पानी में धराशायी हो गई। ऐसे में चाहे ढांचागत विकास हो या परीक्षा सब जगह लीक ही लीक हो रहा है। अब स्थिति है करोड़ो की लागत से नवनिर्मित संसद भवन की छत पहली बारिश में ही टपकने लगी है। पीएम मोदी के इस विकास से पूरी दुनिया में भारत की जगहंसाई हो रही है।


