September 15, 2025

समस्तीपुर : बाइक की चपेट में आया वृद्ध, इससे गुस्सा कर भीड़ ने युवक को पीट-पीटकर मार डाला

समस्तीपुर । जिले के हलई ओपी क्षेत्र की इंद्रबाड़ा पंचायत के चकलालशाही के युवक को गुस्साए लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। स्व. राजेश्वर साह का बेटा राजीव कुमार साह( 22) अपने एक रिश्तेदार को छोड़ने के लिए बाइक से रविवार शाम पातेपुर थाना के कपसारा गांव के समीप गया था। लौटने दौरान बाइक की चपेट में एक वृद्ध आ गया था। जिससे मौके पर जुटी भीड़ ने उसकी पिटाई कर दी। पिटाई से उसकी हालत गंभीर हो गई।

जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। लेकिन जब तक उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। परिजन उसे लेकर कई डॉक्टर के पास गए, लेकिन सभी ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बताया जाता है कि मात्र पांच दिन पहले ही राजीव की शादी हुई थी। घर में नाते रिश्तेदार अभी थे ही। रविवार को ही चौठारी का कार्यक्रम था। इधर, पंचायत की मुखिया वंदना कुमारी ने युवक की मौत पर दुख जताते हुए कहा कि परिवार को मदद दिलाई जाएगी।

हलाई ओपी अध्यक्ष पवन कुमार यादव ने बताया कि घटना पातेपुर थाना क्षेत्र की है। वहीं एफआईआर होगी। युवक के दादा विश्वनाथ साह ने बताया कि दाह संस्कार के बाद एफआईआर के लिए पातेपुर थाना में आवेदन देंगे।

You may have missed