February 6, 2025

मशहूर फिल्म डायरेक्टर कल्पना लाजमी का न‍िधन

मुंबई। रुदाली, दमन और दरमियान जैसी बेहतरीन फिल्मों का निर्देशन करने वाली डायरेक्टर कल्पना लाजमी का आज सुबह 4.30 बजे मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। 61 साल की कल्पना लंबे समय से किडनी के कैंसर से जूझ रही थीं। बता दें कि कल्पना लाजिमी पेंटर ललिता लाजमी और फेमस डायरेक्टर गुरू दत्त भतीजी हैं।गौरतलब है कि साल 2001 में आई कल्पना लाजमी की फिल्म श्दमनश् के लिए एक्ट्रेस रवीना टंडन को बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड भी मिला था इससे पहले कल्पना को फिल्म ‘रुदाली’ के लिए नेशनल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका था। 2006 में फिल्म ‘चिंगारी’ कल्पना की आखि‍री फिल्म थी। कल्पना लाजमी की मौत पर बॉलीवुड के कई स्टार्स ने सोशल मीड‍िया पर दुख जताया है।

You may have missed