December 6, 2025

मीठापुर से आर ब्लॉक के बीच बनेगा फुट ओवरब्रिज, इन इलाकों के लोगों को मिलेगा फायदा

पटना। मीठापुर सब्जी मंडी को आर ब्लॉक से जोड़ने वाले रेलवे फुट ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। पटना जंक्शन के आसपास मीठापुर और आर ब्लाक के बीच 2.25 करोड़ की लागत से बन रहे रेल उपरिगामी पुल के निर्माण कार्य को केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये शिलान्यास किया और इसे हर हाल में इस साल के अंत तक पूरा करने का निर्देश दिया। फुट ओवरब्रिज बन जाने के बाद करबिगहिया, यारपुर, जक्कनपुर, पुरंदरपुर, गर्दनीबाग, सरिस्ताबाद, दमड़िया, मीठापुर सब्जी मंडी आदि दर्जनों मोहल्लों के लोगों को आयकर चौराहा एवं पटना जंक्शन आने जाने में अब परेशानी नहीं होगी।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि करबिगहिया, जक्कनपुर, गर्दनीबाग, यारपुर, मीठापुर, सरिस्ताबाद, किदवईपुरी, आयकर चौराहा, एसके नगर, मंदिरी, लोदीपुर, बोरिग रोड समेत आसपास के इलाकों में रहने वाले हजारों लोग आर. ब्लॉक से मीठापुर के बीच फुट ओवरब्रिज के निर्माण की मांग कर रहे थे। उन्होंने इसके लिए रेलवे से बात कर इन मोहल्लों को जोड़ने के लिए इसका निर्माण करने को कहा था। रेलवे की ओर से इसकी स्वीकृति दे दी गई। इस साल के अंत तक इसका निर्माण पूरा कर लेने को कहा गया है। डेढ़ करोड़ की लागत से बनने वाले इस फुट ओवर ब्रिज की चौड़ाई 10 फीट से अधिक होगी।
पथ निर्माण मंत्री बोले, पूरे बिहार में बनेंगे 53 आरओबी
इस मौके पर मीठापुर में मौजूद पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि पूरे बिहार में 53 आरओबी बनने जा रहे हैं। इसके साथ ही पटना साहिब स्टेशन पर एस्केलेटर एवं विश्रामालय का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इस मौके पर विधायक नितिन नवीन, अरुण कुमार सिन्हा, संजीव चौरसिया, मंडल रेल प्रबंधक सुनील कुमार, आधार राज, सुजीत कुमार समेत कई प्रमुख अधिकारी मौजूद थे।

You may have missed