दानापुर : लापता युवक का मिला शव, पुलिस एवं परिजनों ने बताई डूबने से हुई मौत

दानापुर। गुरूवार को अहले सुबह पटना के दानापुर थाना क्षेत्र के नासरीगंज घाट से युवक का शव बरामद हुआ है। मृत युवक की पहचान सुरेन्द्र प्रसाद का 23 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार के रूप में हुई है।
मृतक के भाई राहुल कुमार ने बताया कि मेरे भाई बीते तीन दिन पहले घर से तकियापर सब्जी लाने गया था। इस दौरान वह लापता हो गया था। परिजनों ने काफी खोजबीन करने के बाद थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया। राहुल ने बताया कि मेरे भाई नीतीश कुमार की डूबने से मौत हुई है। सूचना मिलते ही परिजनों में रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय पुलिस शव बरामद कर अनुमंडलीय अस्पताल पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।
दानापुर थानाध्यक्ष अजीत कुमार शाह ने बताया कि बीते 14 फरवरी से नीतीश कुमार घर से लापता था। आज उसकी नासरीगंज गंगा तट से शव बरामद हुई है। प्रथम दृष्टया मामला युवक की डूबने से मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि मौत कैसे हुई है। फिलहाल पूरे मामले की बारीकी से जांच की जा रही है, जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

You may have missed