फतुहा : चालकों को खाना खिलाने का झांसा देकर दो ट्रैक्टर को गायब, मारुति कार से आए थे बदमाश
फतुहा। बुधवार को मारुति कार सवार बदमाशों के द्वारा चालकों के खाना खिलाने का झांसा देकर फोरलेन आरओबी के निकट से दो ट्रैक्टर को गायब कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। हालांकि यह घटना बीते सोमवार सुबह की है लेकिन पीड़ित दोनों ट्रैक्टर मालिक सह चालक काफी खोजबीन करने के बाद नहीं मिलने पर थाने में संयुक्त रुप से शिकायत दर्ज करायी है।
हिलसा के खट्टी पर निवासी दोनों पीड़ित राजीव कुमार व पिंटू यादव ने बताया कि सोमवार की सुबह जब दोनों चचेरे भाई घर पर थे तो एक अंजान मोबाइल नंबर से एक कॉल आया कि भाड़े पर दो ट्रैक्टर चाहिए तथा फतुहा रेलवे यार्ड से समान लोड कर नगरनौसा ले चलना है। भाड़ा तय हो जाने के बाद दोनों भाई अपनी-अपनी ट्रैक्टर लेकर फतुहा पहुंच गये। इसके बाद मारुति सवार ने दोनों ट्रैक्टर चालक को कार से ही खाना खिलाने के लिए फोरलेन पर ले गया। जब दोनों ट्रैक्टर चालक भाई खाना खाने लगे तो मारुति सवार यह कहकर निकल गया कि थोड़ी देर में वापस आते हैं। लेकिन वह नहीं आया। कुछ देर बाद दोनों ट्रैक्टर चालक होटल से निकलकर फोरलेन आरओबी के निकट पहुंचे तो देखा कि दोनों ट्रैक्टर अपनी जगह से गायब है तथा मारुति कार व सवार भी गायब हैं। पीड़ित ट्रैक्टर चालक की माने तो मारुति सवार शख्स भागलपुर की भाषा बोल रहा था। शिकायत के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है।


